Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के चापापुर ओसीपी में बुधवार को कोयले के ढेर अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी भी पांच से छह लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. मृतक दोनों युवक निरसा थाना क्षेत्र के तालबेड़िया गांव के रहने वाले थे. जबकि दबे हुए लोग आसपास के ग्रामीण हैं, जो रोजाना कोयला निकालने का काम करते थे.
गौरतलब है कि बीते सप्ताह कतरास की रामकनाली कोलियरी में भू-धंसान की घटना हुई थी. बावजूद इसके बीसीसीएल गंभीर नहीं दिख रहा है. महज एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी दुर्घटना ने बीसीएल व प्रशासन की लापरवाही को फिर उजागर कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment