Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन आज झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की जयंती पर नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन स्मारक पहुंचे. वहां उन्होंने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें शत-शत नमन किया.
मीडिया से बातचीत में कहा कि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन जयंती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी लोग यहां एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायक स्व० दुर्गा सोरेन अलग झारखंड राज्य आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे, उनकी भूमिका एवं योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है.
परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को अर्पित की श्रद्धांजलि
सीएम हेमंत सोरेन ने परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर कांटाटोली चौक, स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम के साथ विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.
Leave a Comment