Chaibasa : जिले के टेबो थाना की पुलिस ने डोडा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से डोडा खरीदने के लिए रखे गए डेढ़ लाख रुपये नकद, एक बाइक, तीन मोबाइल फोन और एक बैग भी बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जोहन पूर्ती और मार्टीन सोय के रूप में हुई है. दोनों सरायकेला-खरसावां जिले के कुचई थाना क्षेत्र के जोम्बरों गांव के रहने वाले हैं. दोनों पहले भी डोडा तस्करी मामले में पकड़े जा चुके हैं.
एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पकड़े गए दोनों तस्कर
जानकारी के अनुसार, पुलिस चाईबासा-खूंटी मुख्य सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बंदगांव की तरफ से आ रही एक बाइक को पुलिस ने रोका. तलाशी लेने पर बाइक पर सवार दोनों युवकों के पास से डेढ़ लाख रुपये नकद मिले.
जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह पैसा डोडा खरीदने के लिए एक व्यापारी से लिया गया था. यह भी पता चला कि ये दोनों आरोपी पहले भी डोडा की खरीद-बिक्री और परिवहन से जुड़े मामलों में शामिल रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment