Sahil
Ranchi: झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनावी संयोजक की नियुक्ति आपसी सहमति से करने का फरमान जारी किया है. गत दिनों सचिव डॉ तारिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमर सिद्दीकी को चुनाव संयोजक बनाने की घोषणा की थी. यह निर्णय अंजुमन इस्लामिया कमेटी की बैठक में लिया गया था. अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मो. मुख़्तार ने इस बैठक और चुनाव संयोजक की नियुक्ति को अवैध करार दिया था. उनका तर्क है कि बैठक बिना अध्यक्ष की सहमति से असंवैधानिक है.
क्या है वक्फ बोर्ड का आदेश
झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अंजुमन नियमावली में चुनाव के दिशा-निर्देश का पूर्ण रूप से पालन करने का निर्देश दिया है. बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्रांक 185, दिनांक 8.9.2025 द्वारा उक्त आदेश दिया गया है.
उन्होंने अंजुमन इस्लामिया के महासचिव को निर्देश दिया कि वे संस्था के अध्यक्ष के साथ समन्वय बना कर चुनाव संयोजक की नियुक्ति करें. अंजुमन बचाओ मोर्चा ने भी इस बाबत बोर्ड को पत्र लिखा था.
चुनाव संयोजक का काम जारी
इधर चुनाव संयोजक और उनकी टीम ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 16 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. बोर्ड के आदेश के बाद अब असमंजस की स्थिति है. देखना दिलचस्प होगा कि वर्तमान चुनाव संयोजक को रिपीट किया जाता है या नये चुनाव संयोजक की नियुक्ति होती है.
हॉट टॉपिक बनने लगा है अंजुमन
अंजुमन चुनाव का माहौल तेजी से बन रहा है. बैठकों और लॉबिंग का दौर शुरू हो चुका है. कई संभावित उम्मीदवार शहर से गांव की दूरी नापने लगे हैं. इधर अंजुमन बचाओ के बैनर तले भी लोग सक्रिय हो रहे हैं. बिरादरी से ऊपर उठकर अच्छे लोगों के हाथों में अंजुमन की बागडोर सौंपने का आह्वान भी किया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment