Lagatar Desk : कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद मंगलवार रात आर्मी ने देश की बागडोर अपने हाथों में ले ली है. इस बीच खबर आ रही है कि केपी ओली नेपाल छोड़कर दुबई चले गए हैं.
काठमांडू एयरपोर्ट की एक नेपाली एयर होस्टेस ने यह दावा किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने प्रदर्शनकारियों के गुस्से को और भड़का दिया है.
Is this info true that Kp Oli and his family have landed in Dubai? Can anyone verify this! pic.twitter.com/Ljx1oLt94e
— नेपालको सत्य (@thenepalitruth) September 9, 2025
सेना की मदद से देश छोड़कर भागने का दावा
कहा जा रहा है कि ओली ने देश छोड़ने के लिए सेना की मदद ली है. यह भी दावा किया जा रहा है कि मेडिकल ट्रीटमेंट का बहाना बनाकर उन्हें दुबई भेजा गया. उनके लिए हिमालया एयरलाइंस का एक प्राइवेट जेट स्टैंडबाय पर रखा गया था. इस दौरान ललितपुर के भैसेपाटी इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर उडते देखा गया, जिससे इन अटकलों को और ज्यादा बल मिल गया.
फिलहाल नेपाल के प्रशासनिक केंद्र सिंह दरबार परिसर के बाहर का माहौल शांत है. यहां भारी संख्या में सेना के जवान तैनात हैं. सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. कुछ गिने-चुने लोग सड़कों पर देखे जा रहे हैं.
#WATCH | Nepal | Aftermath of the violence that broke out in Kathmandu after the anti-corruption protests turned violent. The Nepali PM KP Sharma Oli resigned yesterday amid demonstrations.
— ANI (@ANI) September 10, 2025
(Visuals from outside Singha Durbar complex, Nepal's Administrative Center) pic.twitter.com/dR8DTkoKxk
नेपाली मीडिया आउटलेट कांतिपुर टीवी के मुख्यालय से धुएं का गुबार उठ रहा है, जिसे कल काठमांडू में विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद आग लगा दी गई थी.
#WATCH | Nepal: Plumes of smoke continue to rise from the Nepali media outlet Kantipur TV’s headquarters, which was set on fire yesterday as the protest turned violent in Kathmandu.
— ANI (@ANI) September 10, 2025
The Nepali PM KP Sharma Oli resigned yesterday amid demonstrations against the Government over… pic.twitter.com/mXqrn38C2Z
हिंसा की आग चारों ओर
गौरतलब है कि कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ काफी दिनों से विरोध-प्रदर्शन चल रहा था. इस बीच सरकार ने सोशल मीडिया बैन कर दिया, जिससे प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए. प्रदर्शनकारियों ने ओली के निजी आवास से लेकर राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट तक को आग के हवाले कर दिया.
इतना ही नहीं उन लोगों ने वित्त मंत्री को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.आंदोलनकारियों ने तीन अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों के घरों पर भी हमला किया है. शेर बहादुर देउबा, झालानाथ खनाल और पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' के आवासों को आग के हवाले कर दिया गया.
नेपाल के पूर्व पीएम झलनाथ खनाल को भी बुरी तरह से पीटने के बाद उनके घर में आग लगा दी गई, जिससे उनकी पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार बुरी तरह झुलस गई और उनकी मौत हो गई. अब तक की झड़पों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment