Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के चुनाव 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. सोमवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक कुल 6 नामांकन वापस लिए गए, जिसके बाद अब कुल 44 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे. ये उम्मीदवार चैंबर की कार्यकारिणी समिति में जगह बनाने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे.
उम्मीदवारों की सूची
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित 44 उम्मीदवारों में आदित्य मल्होत्रा, अमित किशोर, अमित कुमार अग्रवाल, अमित शर्मा, अनिल कुमार अग्रवाल, अनीश बुढ़िया, अरुण भारतीय (बंटी), आस्था किरण, बृजेश कुमार, दिनदयाल बरनवाल, डॉ. अभिषेक कुमार रामधारी, जय प्रकाश शर्मा (CA), ज्योति कुमारी, कमलेश संचेती, कुलवंत सिंह, मनीष कुमार सर्राफ, मनोज कुमार मिश्रा, मोनिका गोयनका, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवीन अग्रवाल (गरोडिया), नवीन कुमार जैन, नवजोत अलंग (रुबल), निधि झुनझुनवाला (CS), प्रकाश कुमार अग्रवाल (समोटा), प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रवीन लोहिया, पूजा धद्धा, राहुल साबू, राम बंगड़, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, सैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, संतोष अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार सुमन, सुमित कलक्कर, सुनील कुमार सरावगी, तुलसी दास पटेल (तुलसी पटेल), विकास अग्रवाल (झाझरिया), विकास मोदी, विकास विजयवर्गीय, विमल कुमार फोगला और वीनेता सिंघानिया शामिल हैं.
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्विरोध
इस चुनाव में छहों प्रमंडलों से एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं.
. विजय आनंद मूंका (कोल्हान डिवीजन)
. अमरजीत सिंह सलुजा (कोयलांचल डिवीजन)
. विनय कुमार अग्रवाल (उत्तर छोटानागपुर डिवीजन)
. उदय शंकर दुबे (पलामू डिवीजन)
. संजय अग्रवाल (सांथाल परगना डिवीजन)
. रमेश कुमार (दक्षिण छोटानागपुर डिवीजन
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment