Search

रांची के इस्लामनगर से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पलामू से एक हिरासत में

Ranchi :   दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बुधवार की सुबह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबरक लॉज से हुई है.

 

संदिग्ध आतंकी की पहचान असहर दानिश के रूप में हुई है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने पलामू में भी छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

 

Uploaded Image

 

दानिश के खिलाफ दिल्ली में दर्ज है मामला

रांची के पकड़ा गया असहर दानिश मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है. दिल्ली में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले के आधार पर दिल्ली स्पेशल सेल लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी संभव हो पाई.

 

वर्तमान में, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी से गहन पूछताछ जारी है. इस पूछताछ से और भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है, जिससे उसके नेटवर्क और गतिविधियों का पता लगाया जा सके.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp