1.8.2011 अधिकतम उम्र सीमा करने का नहीं है प्रस्ताव, अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है फैसला
मारपीट का वीडियो वायरल
इस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वह लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनसार थाना क्षेत्र के गांधीनगर में दो यादव परिवार के बीच जमीन विवाद का मामला चल रहा है. मामला थाने तक पहुंच गया है. जिसमें चार आरोपी फरार चल रहे हैं. इसे भी पढ़ें -अज्ञात">https://lagatar.in/bike-collided-with-unknown-vehicle-youth-dies-during-treatment/36607/">अज्ञातवाहन से बाइक की हुई टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत
सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा था
इसी मामले को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मामले में सुलह करने का दबाव बना रहा है. सुलह नहीं करने की स्थिति में जान मारने की धमकी दी जाती रही है. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. जिसमे जमकर लाठियों का प्रयोग करते हुए एक दूसरे पर हमला किया गया. महिला हो या पुरुष या फिर बच्चे, सभी ने खुलकर अपना हाथ का कौशल दिखाते दिखे. इसे भी पढ़ें -नंदीग्राम">https://lagatar.in/nandigram-sangram-bjp-leader-shubendu-adhikari-filed-nomination-said-bengal-will-be-transformed-with-the-blessings-of-the-public/36567/">नंदीग्रामसंग्राम : भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल किया, कहा, जनता के आशीर्वाद से बंगाल में परिवर्तन आयेगा
आंधे घंटे तक चली लाठियां
जिसमें तीन लोग घायल हो गये.जिसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस आधे घंटे के लाठी-डंडे के खेल में ना तो कोई बाहरी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और ना ही किसी ने रोकने का प्रयास किया. मारपीट का खेल खुलेआम चलता रहा. इसे भी पढ़ें -Rahul">https://lagatar.in/rahul-vaidya-dedicated-a-song-to-girlfriend-disha-parmarthe-audience-was-very-appreciative/36606/">RahulVaidya ने गर्लफ्रेंड Disha Parmar को किया सॉन्ग डेडिकेट, दर्शकों ने की खूब तारीफ

Leave a Comment