- दमकल विभाग व स्थानीय लोगों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
Dhanbad : जिले के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई दिल्ली रोड पर बीती देर रात भीषण आग लगने से दो दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस अगलगी में दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना दुकान के बगल में स्थित टाटा मोटर्स का शोरूम भी इसकी चपेट में आ जाता.
फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रथम दृष्टया से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया रहा है. हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली रोड के समीप स्थित दो राशन की दुकानों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना पाकर धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झरिया व धनबाद फायर स्टेशन को सूचना दी. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment