Latehar: रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ-75 पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान मनिका थाना क्षेत्र के पल्हैया ग्राम निवासी सनोज यादव (35) वर्ष के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, सनोज यादव बुधवार की रात अपने लातेहार से अपने घर मनिका लौट रहा था.
इसी दौरान एक कार (जेएच-01-एफजेड-8548) ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर में सनोज यादव सड़क पर गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये, मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गुरूवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी रफ्तार में थी और चालक ने उस पर अपना नियंत्रण खो दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार भी सड़क पर पलट गयी. कार चालक को भी चोट आयी है. उसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.
इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गयी. मृतक के परिजन विशंभर व संतोष यादव ने बताया कि सनोज बुधवार को लातेहार आया था और रात में ही वह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. उन्होंने कार चालक पर तेज और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment