Ranchi : अपराधियों ने रिपोर्टर को जान से मारने की धमकी दी साथ ही साथ घर में घुसकर पिस्टल भी लहराया. नामकुम में रहने वाले हिंदुस्तान अखबार के सीनियर रिपोर्टर सुरजमणि सिंह के आवास पर दो अपराधियों ने धमकी और गाली-गलौज किया.
अपराधियों ने खुलेआम पिस्टल लहराते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी, जिससे पूरे परिवार में दहशत फैल गई. पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नकली हथियार लेकर लहरा रहे थे. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment