- सुबह से ही दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें
- हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा मंदिर परिसर
Deoghar : नववर्ष के पावन अवसर पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. अहले सुबह से ही देश के विभिन्न राज्यों से आए भक्त जलार्पण और विशेष पूजा-अर्चना के लिए मंदिर परिसर में पहुंचने लगे.
इस दौरान मंदिर परिसर में लंबी कतारें देखने को मिलीं. नववर्ष के पहले दिन बाबा भोलेनाथ के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा गया. मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजता रहा.
पुरुष, महिलाएं और बच्चे श्रद्धा भाव के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. इसके बाद श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में शीश नवाकर सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान पूरा माहौल भक्ति और आस्था से सराबोर हो गया.
सुरक्षा और व्यवस्था पर प्रशासन की सतर्क निगरानी
इधर बाबा धाम को भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बैरिकेडिंग, कतार प्रबंधन और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन मिल सके. प्रशासनिक कर्मी लगातार निगरानी करते रहे और आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे.

श्रद्धालुओं की सुविधा व सुगम जलार्पण पर फोकस
साल 2026 के पहले दिन व्यापक निरीक्षण अभियान के तहत क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप और शिवराम झा चौक समेत मंदिर के प्रमुख स्थलों का क्रमवार जायजा भी लिया गया. इस दौरान अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को खास निर्देश दिए गए.
श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, कतार व्यवस्था, सुगम जलार्पण और पल-पल की गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment