Search

धनबाद : बारिश के कारण गिरा दो मंजिला भवन, 2 लोग घायल

Dhanbad : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण झरिया में काफी नुकसान हुआ है. झरिया के बीसीसीएल के एरिया 9 स्थित घनुडीह प्रोजेक्ट में दो मंजिला भवन गिर गया है. जिसकी चपेट में आने से 2 लोग घायल हो गये है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/we-are-ready-to-give-a-befitting-reply-to-any-misadventure-by-china-in-future-army-chief/">

 हम भविष्य में चीन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए फिर से तैयार : आर्मी चीफ

मलबे में आलमारी और कम्प्यूटर  दब गया है

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात तेज बारिश के कारण दो मंजिला इमारत गिर गया है. जिसमें दबने से दो लोग घायल हो गये है. घायलों को सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब कि भवन में रखे आलमारी और कम्प्यूटर मलबे में ही दब गया है. इसे भी पढ़ें -‘बर्मन">https://lagatar.in/sd-burman-birthday-special-sachin-tendular-relation-with-burman-da/">‘बर्मन

दा’ जन्मदिन पर विशेष: सचिन तेंडुलकर और एसडी बर्मन में क्या है नाता…जानिए दादा से जुड़ीं रोचक बातें

कुम्हार बस्ती में जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया है

बता दें कि गुरुवार देर रात को  कुम्हार बस्ती में जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया है. नंदलाल झा के घर के समीप गोफ का निर्माण हो गया है. आशंका जतायी जा रही है कि लगातार हो रही बारिश के कारण गोफ का निर्माण हुआ है. गोफ निर्माण के कारण कई घरों में दरार पड़ गयी है. गोफ से लगातार गैस और धुंआ निकल रहा है. जिस कारण इलाके में अफरातफरी मच गयी है. लोगों के बीच भगदड़ मच गया है. गोफ के आस- पास रह रहे लोगों में डर का माहौल पैदा हुआ है. इसे भी पढ़ें -मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp