Search

धनबादः ट्रेन की बोगी में मिला बेहोश युवक, यात्रियों की सतर्कता से बची जान

Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. आसनसोल जा रही ईएमयू ट्रेन की बोगी में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. यात्रियों की सूझबूझ से युवक की जान बच गई. ट्रेन के धनबाद स्टेशन पहुंचते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और युवक को ट्रेन से उतारकर इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेज दिया. इस दौरान स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.


 यात्रियों ने बताया कि युवक गया स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था. पूरे सफर के दौरान वह अपनी सीट पर अचेत पड़ा रहा. शुरुआत में कंपार्टमेंट के यात्रियों ने सोचा कि युवक सो रहा है. लेकिन कई घंटों तक कोई हरकत न होने पर यात्रियों को शक हुआ. उन्होंने पहले आवाज देकर जगाने की कोशिश की, फिर चेहरे पर पानी के छींटे मारे. जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो यात्रियों ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम अलर्ट हो गई. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही पुलिस ने युवक को सावधानीपूर्वक उतारा और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए.


 रेल पुलिस के अनुसार अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. उसके पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि युवक के होश में आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि जांच जारी है. रेलवे रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp