- बोकारो के बाद धनबाद और कोडरमा के मामले हुए उजागर
Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में उजागर हो रहे डीएमएफटी फंड घोटाले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि मैनें पहले भी कहा था, डीएमएफटी घोटाले में बोकारो सिर्फ एक झांकी है, असल में यह भ्रष्टाचार पूरे झारखंड में फैला हुआ है.
अब कोडरमा और धनबाद से भी घोटालों के नए तथ्य सामने आ रहे हैं. आम तौर पर आईएएस अधिकारी एक जिले से दूसरे जिले में अनुभव लेकर जाते हैं, लेकिन इस सरकार में अधिकारी अपने साथ अपने पुराने दलालों और ठेकेदार साझेदारों को भी ले जाते हैं.
तितली फाउंडेशन के साथ मिलकर लूट मचाई
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोडरमा में डीसी रहते हुए आदित्य रंजन ने डीएमएफटी फंड से 'स्किल डेवलपमेंट' के नाम पर एमइपीएससी और तितली फाउंडेशन के साथ मिलकर जमकर लूट मचाई. अब जब वे धनबाद के डीसी बने हैं, तो वही खेल दोबारा शुरू हो गया है.
एमइपीएससी और तितली फाउंडेशन के साथ सांठगांठ कर डीएमएफटी फंड को फिर से लूटा जा रहा है. इस लूट की स्क्रिप्ट इतनी चालाकी से लिखी गई है कि टेंडर की शर्तों में बदलाव कर मनचाही कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.
सीएम से आग्रह, हो उच्चस्तरीय जांच
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से आग्रह है किया है कि कोडरमा में वर्ष 2022–24 के दौरान डीएमएफटी फंड के उपयोग की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. साथ ही, आदित्य रंजन और प्रांजल मोदी के बीच के रिश्तों की भी पड़ताल की जाए. धनबाद में डीएमएफटी फंड से जुड़े सभी चल रहे टेंडर प्रक्रियाओं को तत्काल रोककर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए.




Leave a Comment