Search

कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार ने रांची के छठ घाटों का लिया जाएजा, दिए निर्देश

Ranchi: कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार ने शुक्रवार राजधानी रांची के छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पूरे राज्य में छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. 


छठ मईया की कृपा सभी झारखंडवासियों पर सदा बनी रहे. उन्होंने कहा कि छठ पर्व झारखंड की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का प्रतीक है, इसलिए इसके सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.


छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


मंत्री ने कहा कि हर घाट पर एनडीआरएफ और प्रशासनिक टीमों की तैनाती होनी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. उन्होंने जल स्तर और घाटों की मजबूती की भी जानकारी ली. घाटों के आसपास अस्थायी शौचालय, पेयजल व्यवस्था और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp