Dhanbad : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने मजदूरों की तीन सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान कंपनी गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन नेता सबुर गोराई कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि मेंटेनेंस और क्लीनिंग मजदूरों को एचपीसी (हाई पावर कमेटी) लागू करने, वार्षिक एरियर भुगतान सहित अन्य लंबित मांगों पर प्रबंधन के रवैये से उनमें आक्रोश है. उच्चाधिकारियों से कई दौर की वार्ता के बावजूद प्रबंधन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो छठ बाद कंपनी का चक्का जाम कर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा. यूनियन नेताओं ने कहा कि मजदूरों के हक की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment