Search

धनबादः इटावा उत्पीड़न कांड के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने दिया धरना

Dhanbad : उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के दांदरपुर गांव में जातिगत उत्पीड़न की घटना के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय ओबीसी, एससी, एसटी एवं माइनॉरिटी संयुक्त मोर्चा ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दांदरपुर गांव में भागवत कथा के दौरान कथा वाचक से उनकी जाति पूछे जाने के बाद कथित तौर पर उच्च जाति के कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की. कथा वाचक की सहयोगी महिला के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही कथा स्थल का ‘शुद्धिकरण’ कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया.

संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने इस घटना को भारतीय संविधान के समानता, गरिमा व सम्मान के अधिकार का खुला उल्लंघन बताया. उन्होंने प्रशासन से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी  और पीड़ितों की सुरक्षा व न्याय सुनिश्चित करने की मांग की. मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp