Search

गिरिडीह जिले में पर्यटन की हैं आपार संभावनाएं: मुख्य सचिव

Giridih : मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सोमवार को गिरिडीह जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व से जुड़े पारसनाथ पहाड़, उसरी जलप्रपात और खंडोली डैम का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने कहा कि गिरिडीह जिला पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाओं से भरा हुआ है. राज्य सरकार इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इको-टूरिज्म, साहसिक पर्यटन और धार्मिक पर्यटन को केंद्र में रखते हुए व्यापक योजनाएं तैयार की जाएंगी.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाए. पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखते हुए योजनाओं को क्रियान्वित करें और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों से जोड़ें.

Follow us on WhatsApp