Dhanbad : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंगलवार को धनबाद में एक भारत, आत्मनिर्भर भारत यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. यह आयोजन केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से हुआ. मार्च धनबाद पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय परिसर से शुरू हुआ और रणधीर वर्मा चौक तक गया. पूरे रास्ते में एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व आम लोगों ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया. देशभक्ति और एकता के नारों से शहर गूंज उठा. इस अवसर पर सांसद ढुल्लू महतो व विधायक राज सिन्हा ने एनसीसी कैडेट्स व युवाओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई.
https://lagatar.in/four-ias-officers-including-two-commissioners-will-retire-by-december
सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि इस मार्च का उद्देश्य सरदार पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है. अगर सरदार पटेल नहीं होते तो एकजुट भारत संभव नहीं था. वे आधुनिक भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सरदार पटेल की प्रेरणा से आज भारत कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक सशक्त और एकजुट राष्ट्र के रूप में खड़ा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment