Dhanbad : बीसीसीएल पीबी एरिया में पुटकी गोपालीकचक स्थित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी में कोयला लोडिंग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. डीओ धारकों व स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद झरिया विधायक रागिनी सिंह खुद मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए बीसीसीएल के सीएमडी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो क्षेत्र में हड़ताल की जाएगी. आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग कंपनी मनमानी कर रही है. इसमें बीसीसीएल के अधिकारियों व स्थानीय पुलिस की भी मिलीभगत है.
उन्होंने दावा किया कि रात के अंधेरे में अवैध रूप से ओवरलोड कोयला बाहर भेजा जा रहा है. डीओ धारक रणजीत रवानी ने बताया कि पहले भी कोयला उठाव को लेकर इसी तरह का विवाद हुआ था, जिसमें उनके खिलाफ दो रंगदारी केस भी दर्ज कराए गए थे. उन्होंने मैन्युअल लोडिंग व्यवस्था बहाल करने की मांग की. ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और कोयले की गुणवत्ता में पारदर्शिता बनी रहे. कई डीओ धारकों ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा कोयले में पत्थर मिलाकर आपूर्ति की जा रही है जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है.
वहीं, इस पूरे मामले में क्षेत्रीय जीएम का कहना है कि कोयला लोडिंग पूरी तरह से नियमों और नंबर सिस्टम के अनुसार की जा रही है. यदि किसी प्रकार की अनियमितता सामने आती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment