Search

धनबादः वेस्ट मोदीडीह में बिजली ठप रहने पर हंगामा, इंजीनियर के साथ मारपीट

Dhanbad : बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में सोमवार को बिजली आपूर्ति ठप रहने से बड़ा हंगामा हो गया. नाराज स्थानीय लोगों ने अंगारपथरा सब स्टेशन पहुंच कर कोलियरी के विद्युत अभियंता रितेश सिंह के साथ मारपीट की. सीआईएसएफ कैंप मूकदर्शक बने रहे. स्थिति बिगड़ती देख कतरास क्षेत्रीय अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी. जिससे आसपास के इलाकों में अंधेरा छा गया. घटना की सूचना पर अंगारपथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे.

अभियंता रितेश सिंह ने कहा कि तकनीकी खराबी के चलते बिजली आपूर्ति बाधित थी. बिजली विभाग की टीम मरम्मत कार्य में जुटी थी. इसी बीच वेस्ट मोदीडिह से 20-25 लोग सब स्टेशन पहुंचे और धक्का-मुक्की व हाथापाई करने लगे. वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवान तमाशा देखते रहे. उन्होंने यह भी कहा कि जब अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो कर्मचारी कैसे काम करेंगे. इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दे दी गई है. यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Follow us on WhatsApp