Search

धनबाद : 6 डॉक्टरों का तबादला होने से पशुओं का टीकाकरण एक हफ्ते टला

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-global-tender-postponed-contractors-associations-movement-ends/">(Dhanbad)

पशुपालन विभाग के 6 डॉक्टरों का तबादला होने से विभाग में पशु डॉक्टरों की कमी हो गई है. इससे 3 अगस्त से शुरू होने वाले पशु टीकाकरण अभियान एक सप्ताह विलंब से शुरू होगा. टीकाकरण अब 8 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है. दुधरू पशुओं का लंगड़ी बुखार व गलाघोंटू से बचाव के लिए उन्हें एचएस-बीक्यू (हिमेरेजिक सिप्टेसिमिया-ब्लैक क्वार्टर) के टीके लगाना जरूरी है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रवीण सिंह ने बताया कि विभाग ने इस बार 1.3 लाख पशुओं को एचएस-बीक्यू के टीके लगाने का लक्ष्य रखा है. डॉक्टरों के स्थानांतरण के कारण टीकाकरण की तिथि एक सप्ताह बढ़ा दी गई है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-new-education-policy-student-centered-dr-dhananjay/">

धनबाद : नई शिक्षा नीति विद्यार्थी केंद्रित -डॉ धनंजय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp