Maithon : ईसीएल की राजपुरा कोलियरी की खदान में शनिवार की सुबह मुगमा एरिया के सुरक्षा कर्मियों के वाहन में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक वाहन पूरी तरह जल कर खाक हो गया. खदान में आग बूझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. सूचना पर एमपीएल का अग्निशमन दस्ता भानु प्रताप सिंह व स्वरूप कुमार के नेतृत्व में पहुंचा. लेकिन सड़क पर होने के कारण अग्निशमन वाहन को एक किमी पहले ही छोड़ दस्ता को पैदल मौके पर पहुंचना पड़ा. तब तक सुरक्षाकर्मियों का बोलेरो वाहन पूरी तरह जल गया था. बताया गया कि उक्त वाहन किसी ईसीएल कर्मी की पत्नी के नाम से है, जो कंपनी में भाड़े पर चल रहा था.
यह भी पढ़ें : बोकारो : कावरियों को एक रुपए में चिड़का धाम भेजेगी युवा लायंस फोर्स
[wpse_comments_template]