Search

धनबाद : विहिप व बजरंग दल ने कतरास में मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

Katras : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकताओं ने मंगलवार को कतरास थाना चौक पर स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल के पास अखंड भारत संकल्प दिवस मानाया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की मूर्ति व भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. वहीं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में धरना भी दिया गया. प्रांत गोरक्षा प्रमुख कमलेश सिंह ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ. लेकिन यह आजादी अधूरी मिली, क्योंकि एक दिन पहले 14 अगस्त को भारत का विभाजन कर पाकिस्तान की मान्यता दे दी गई. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की. विक्की सिंह ने कहा कि 1947 से पहले के भारत के मानचित्र में पाकिस्तान और बांग्लादेश को ब्रिटिश भारत के हिस्से के रूप में दिखाया गया है, जो एकीकृत भारत का सीमांकन करता है. अखंड भारत का उद्देश्य भारत से अलग हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश को पुनः भारत में मिलाना संगठन का उद्देश्य है. इसीलिए अखंड भारत दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वहिंदू परिषद अध्यक्ष शंकर जायसवाल ने की. मौके पर दीपक मंडल, रणजीत रवानी, चंदन चक्रवर्ती, तापस कुमार डे, आनन्द खंडेलवाल, हरि अग्रवाल, श्यामा गुप्ता उमकान्त तिवारी, सुजीत रवानी, विनोद चौहान, मनोज केशरी, संतोष दास आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : औरगांबाद">https://lagatar.in/aurangabad-car-lost-control-and-fell-into-canal-five-people-died/">औरगांबाद

: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, पांच लोगों की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp