Dhanbad : धनबाद जिले के बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत बांसजोड़ा 12 नंबर में पिछले चार वर्षों से सुलग रही आग अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है. शनिवार को अचानक संतोष भुईयां के घर के आंगन में लगभग दस फीट गहरा गोफ बन गया, जिससे भारी मात्रा में गैस का रिसाव हो रहा है. गोफ के कारण पड़ोस में रह रहे शशि भुईयां और अशोक भुईयां के मकानों में भी दरारें आ गई हैं. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गोफ की भराई करने से मना कर दिया. उनका कहना है कि सिर्फ गोफ पर मिट्टी डाल देना स्थायी समाधान नहीं है.
ग्रामीणों ने कहा कि आग व गैस रिसाव से पप्पू मंडल, धर्मेन्द्र रजक, गायत्री देवी, पार्वती देवी, सुनीता भुईयां, चंदू भुईयां, गुड़िया कुमारी, अशोक भुईयां, लखन रविदास, पूनम देवी सहित 20 से अधिक परिवार प्रभावित हैं. गैस और धुएं की गंध करीब 200 मीटर तक फैल चुकी है. लोगों को आंखों में जलन, उल्टी, खांसी और सांस की दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें रोजाना जहरीली गैस में सांस लेना पड़ता है और उनका जीवन खतरे में है. ग्रामीणों का स्थायी पुनर्वास किया जाए. क्योंकि वे दिन-रात दहशत में जी रहे हैं. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. अगर बीसीसीएल प्रबंधन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है.
वहीं, प्रबंधन का कहना है कि गोफ की सूचना मिलते ही कर्मचारी मशीन और मिट्टी लेकर पहुंचे थे. लेकिन ग्रामीणों ने भराई कार्य नहीं करने दिया. दो बार प्रयास किया गया लेकिन विरोध के कारण कार्य रुका रहा. फिलहाल गैस का रिसाव जारी है.