Search

धनबाद : सरयू राय के पोस्ट के बाद पहुंचे जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने घेरा, अफवाह बताकर लौटाया

Dhanbad : जिले के बाघमारा अंतर्गत केसरगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान कथित 9 मजदूरों की मौत ने मंगलवार को इलाके में हड़कंप मचा दिया. घटना की जानकारी जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर जिला प्रशासन को दी. वहीं बुधवार को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और विधायक सरयू राय मौके पर पहुंचे. लेकिन उन्हें स्थानीय ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.


जैसे ही दोनों जनप्रतिनिधि कथित घटनास्थल पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है और यह महज एक अफवाह है. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि नेताओं को बिना किसी संवाद के लौटना पड़ा.

 

इससे पहले विधायक सरयू राय ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि केसरगढ़ में अवैध खनन के कारण 9 मजदूरों की मौत की सूचना बेहद गंभीर है. सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से ऐसी किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

 

चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन मिली हुई है. जबकि आवश्यक है कि रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला जाए. उन्होंने एनडीआरएफ टीम की मदद लेने का बात कही. उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए.

 

वहीं स्थानीय सूत्रों का कहना है कि कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके पर बीसीसीएल के अधिकारी और डीजीएमएस की रेस्क्यू टीम जरूर पहुंची है, जो अवैध खनन को लेकर स्थिति का जायजा ले रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp