Search

धनबाद : जिशान के साथ मारपीट और धमकी निंदनीय घटना . इरफान अंसारी

DHANBAD : जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी 10 जनवरी को पीड़ित जिशान और उनके परिवार से मिलने उनके आवास वासेपुर पहुंचे. पीड़ित परिवार से पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद इरफान अंसारी ने मीडिया से बाचीत में कहा कि 7 जनवरी को धनबाद के सिटी सेंटर स्थित जीशान के साथ मारपीट, थूक चटवाना और जय श्रीराम के नारे लगवाना निंदनीय घटना है. यह घटना माफी के लायक नहीं है. इस घटना में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि धनबाद के सांसद और विधायक को भी इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, वरना उन पर भी कार्रवाई की मांग की जाएगी.. उन्होंने कहा कि कानून किसी को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के संविधान में यह नहीं लिखा है कि आप किसी पर जुल्म करें. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिशान के घर भाजपाई पहुंचकर उन्हें डरा-धमका रहे हैं. अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह धरना पर बैठेंगे. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-nurses-warn-of-agitation-meet-hospital-superintendent/">दुमका

: नर्सों ने दी आंदोलन की चेतावनी, अस्पताल अधीक्षक से की मुलाकात [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp