Search

धनबाद : झरिया में आज देर शाम से जलापूर्ति शुरू, पाइप मरम्मत का काम पूरा

Dhanbad : झरिया के लोगों को 26 अगस्त की देर शाम से सप्लाई का पानी मिलने लगेगा. झामाडा के एसडीओ पंकज कुमार झा ने बताया कि जामाडोबा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पाइप की मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है. आज देर शाम से झरिया 2 इलाके में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी, जबकि झरिया 1 क्षेत्र में 27 अगस्त की सुबह पानी मिलेगा. ज्ञात हो कि 23 अगस्त को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मेन पाइपलाइन में 2 जगह लीकेज हो गया था. इसके बाद से पानी सप्लाई बंद है. इससे पूरे झरिया में 4 दिन से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. एसडीओ ने बताया कि पाइपलाइन 50 से 60 साल पुरानी है. कई जगहों पर डायवर्सन 90 डिग्री का होने की वजह से यह पानी का प्रेशर नहीं संभाल पाता और लीकेज हो जाता है. जिन दो जगहों पर पाइप में लीकेज हुआ था, वहां बार-बार यह समस्या हो रही है. इसे देखते हुए उक्त स्थल पर अल्टरनेट व्यवस्था की जा रही है. लगभग 270 फीट तक नया पाइप लगाना पड़ेगा.इसका एस्टिमेट कनीय अभियन्ता को दे दिया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-huge-irregularities-in-jharia-water-supply-scheme-stop-them-soon-pn-singh/">धनबाद

: झरिया जलापूर्ति योजना में भारी अनियमितता, इन्हें जल्द रोकें- पीएन सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp