Search

धनबाद : मायके से पत्नी नहीं लायी 3 लाख, तो पति ने व्हाट्सएप पर दे दिया तलाक

Dhanbad :  केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के हित के लिए भले ही कड़े कानून बना दिये है. लेकिन इस कानून का पालन कितना हो रहा इसका अंदेशा धनबाद की एक घटना से लगाया जा सकता है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज कर तलाक दे दिया है. पति ने पत्नी को मैसेज में 3 बार तलाक लिखकर भेज दिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/letter-1-1.jpg"

alt="" class="wp-image-81547"/>

इसे भी पढ़ें - CORONA">https://lagatar.in/1103-patients-beat-corona-427-new-patients-were-found-active-cases-reduced-to-7-thousand/81526/">CORONA

UPDATE: 1103 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 427 नए मरीज मिले, एक्टिव केस घटकर 7 हजार पर पहुंचा

पत्नी को व्हाट्सएप में दिया तलाक

यह मामला धनबाद के तोपचांची प्रखंड स्थित लोकबाद गांव का बताया जा रहा है. जहां अब्दुल खालिक की पुत्री अफसाना खातून को उसके शौहर सद्दाम अंसारी ने मायके से महज 3 लाख रुपये नहीं लाने पर व्हाट्सएप में मैसेज कर तीन तलाक़ लिख दिया. अफसाना की शादी के अभी एक साल भी पूरे नहीं हुए थे और वो गर्भवती भी है. जिसके बाद भी पति सद्दाम ने ये कदम उठा लिया. सद्दाम निरसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सद्दाम की इस हरकत के बाद पीड़ित गर्भवती महिला परेशान होकर न्यायालय तथा थाने में न्याय की गुहार लगा रही है.

इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-04-june-video-call-sought-extortion-businessman-shot-5-dsp-transferred/81327/">सुबह

की न्यूज डायरी |04 June|वीडियो कॉल कर मांगी रंगदारी |व्यवसायी को मारी गोली |5 डीएसपी का तबादला|दो स्पेशल ट्रेन चलेंगी|कोरोना से 39 शिक्षकों की मौत| सहित अन्य खबरें और वीडियो|

शादी के बाद पत्नी के साथ करता था मारपीट

बताया जाता है कि अफसाना की शादी पिछले साल 09 अगस्त 2020 को बड़े ही धूमधाम से की गई थी. लड़के वालो की हर मांगो को पूरा किया गया था. लड़की के पिता ने जमीन और तालाब बेचकर दान दहेज़ भी दिया था. लेकिन शादी के बाद लड़के वालो ने दहेज़ में तीन लाख रुपये और लाने के लिए अफसाना के साथ मारपीट शुरू कर दी. कुछ दिन पहले ही अफसाना अपने मायके आई थी और इस बीच उसके शौहर ने व्हाट्सएप पर तीन तलाक लिखकर भेज दिया.  जबकि अफसाना 06 माह की गर्भवती भी है.   

इसे भी पढ़ें -रहेगी">https://lagatar.in/will-it-be-summer-or-it-will-rain-know-the-weather-condition-in-your-city/81456/">रहेगी

गर्मी या होगी बारिश, जानें आपके शहर में मौसम का हाल

पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार               

वहीं पीड़िता अफसाना खातून ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति,सास, ननद मिलकर उसके साथ मारपीट, गाली गलौज और तीन लाख रुपये दहेज लाने के लिए दबाव बना रहे थे, नही देने पर जान से मारने की भी धमकी देते थे. बीते दिन उसके पति ने उसे व्हाट्सएप पर तीन तलाक लिख कर भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/nia-may-investigate-in-the-case-of-uranium-seizure-from-bokaro/81515/">बोकारो

से यूरेनियम बरामदगी के मामले में NIA कर सकती है जांच!

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp