Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जोड़ापोखर के जीतपुर सिरमुहान धौडा निवासी प्रभा देवी ने विगत 22 अगस्त को भाजपा के जिला महामंत्री श्रवण राय समेत उनके भाई पर मारपीट और छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद श्रवण राय ने भी महिला के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया था. अब एक बार फिर महिला ने श्रवण राय, उनके भाई और घर की महिलाओं पर लगातार जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज की बात कही है. मामला राजनीतिक रंग भी लेता जा रहा है. वामपंथी महिला समिति की रीना पासवान महिला का साथ दे रही हैं. उन्होंने जीतपुर में प्रेस वार्ता की, जिसमें कहा गया कि सेल की जमीन ख़रीद बिक्री के कारण विवाद हुआ और मारपीट तक पंहुचा. जीतपुर में सेल की जमीन पर स्थानीय दबंग कब्जा करते हैं और 40 से 50 हजार में बेच देते हैं. स्थानीय विकास सिंह नामक व्यक्ति सेल की जमीन बेच रहा है, लेकिन कंपनी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इस कारण विवाद भी होता है. पीड़ित प्रभा देवी ने कहा कि विकास सिंह से 50 हजार रुपये में जमीन ली थी. जब उसे घेरने लगे तो पड़ोसी श्रवण राय और उसके भाई ने मुझे, मेरे पति और भाई के साथ मारपीट की. विकास सिंह भी पलट गया. उसने जमीन बेचने और पैसे लेने से ही इंकार कर दिया. उसके बाद थाना गए तो एफआईआर नहीं लिया गया. एसपी से शिकायत करने पर मामला दर्ज किया गया. प्रेस वार्ता में महिला प्रभा देवी ने कहा कि अब श्रवण राय, विकास सिंह द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है. साथ ही उनके घर की महिला गाली गलौज कर रही है. पुलिस प्रशासन से उनलोगों पर कार्रवाई की मांग की है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-more-than-33-thousand-applications-received-till-the-last-day-in-the-affiliated-colleges-of-bbmku/">धनबाद:
बीबीएमकेयू के अंगीभूत कॉलेजों में अंतिम दिन तक मिले 33 हज़ार से अधिक आवेदन [wpse_comments_template]
धनबाद : महिला ने भाजपा नेता पर लगाया जान मारने की धमकी देने का आरोप

Leave a Comment