Dhanbad : धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तेतुलमारी-भूली मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल महिला वर्षा देवी (बीसीसीएल कर्मी) की इलाज के दौरान मौत हो गई. गुस्साए परिजन ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को शव लेकर थाना पहुंचे और थाना गेट पर शव को रखकर मुआवजा और दोषी चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. जानकारी के अनुसार, वर्षा देवी अपने 9 वर्षीय बेटी और 7 वर्षीय बेटे के साथ दुर्गा पूजा का मेला देखने जा रही थीं. इसी दौरान तेतुलमारी की ओर से आ रही एक इलेक्ट्रिक स्कूटी (नंबर JH10CX1831) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वर्षा देवी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों को आनन-फानन में असरफी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान वर्षा देवी की मौत हो गई. इस संबंध में कतरास सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी ने बताया कि दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर स्कूटी को कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment