Dhanbad : सदर अस्पताल, धनबाद में मंगलवार को एक महिला विंध्यवासिनी देवी का हिस्टेरेक्टोमी (गांठ सहित गर्भाशय निकालने) का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन सफल रहा. अब महिला की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. मोतीनगर (कार्मिक नगर) निवासी विंध्यवासिनी देवी के गर्भाशय में बड़ी गांठ थी. इसके चलते उन्हें अत्यधिक रक्तस्राव की समस्या थी. उन्होंने सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ व अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार से संपर्क किया. डॉ. संजीव कुमार ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी. कहा कि ऑपरेशन सदर अस्पताल में हो जाएगा.
डॉक्टरों ने पहले इलाज कर महिला के शरीर में खून की कमी को दूर किया. इसके बाद हिस्टेरेक्टोमी का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन टीम में डॉ. संजीव कुमार के साथ एनेस्थीसिया की डॉ. स्वेता गुंजन, सहायक मधुसूदन मरांडी व रेखा महतो शामिल थे. डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि डीसी आदित्य रंजन के प्रयास से सदर अस्पताल की सुविधाएं काफी बेहतर हुई हैं. यहां नए और आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की गई है, जिससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है. वर्तमान में सदर अस्पताल में प्रतिदिन 650 से अधिक मरीज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment