Dhanbad : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुसुंडा काली बस्ती स्थित सात नंबर नाले से सोमवार को एक महिला का शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान दुर्गा देवी (60 वर्ष) के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार, दुर्गा देवी रविवार शाम से ही लापता थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला. सोमवार को स्थानीय लोगों ने नाले में शव पडा देख इसकी सूचना पुलिस को दी.
केंदुआडीह थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्गा देवी के पुत्र भोला भुइयां ने शव की पहचान की. उसने बताया कि मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. आशंका है कि वह नाले के किनारे पानी देखने या नहाने गई होगी और फिसलकर गिरने से उनकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल प्राथमिक जांच और परिजनों के बयान के आधार पर इसे हादसा माना जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment