Ranchi : रांची के बकरी बाजार में इस वर्ष का दुर्गा पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस बार पंडाल का थीम कंबोडिया के विश्वप्रसिद्ध अंकोरवाट मंदिर पर आधारित है. 14,500 वर्ग फीट क्षेत्र में फैले इस पंडाल को अब तक का सबसे विशाल पंडाल बताया जा रहा है.
पंडाल के निर्माण पर कुल 90 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. पंडाल के भीतर स्थापित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा लगभग 26 से 27 फीट ऊंची है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से भक्त और पर्यटक आने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार, पंडाल में कलश स्थापना का कार्यक्रम आज संपन्न हो चुका है. पंडाल का उद्घाटन और पूजा 26 सितंबर से प्रारंभ होगी. उद्घाटन और पूजा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.
पंडाल की खासियत इसकी भव्यता और थीम पर आधारित सजावट है. अंकोर वट मंदिर की वास्तुकला और शैली को ध्यान में रखते हुए पंडाल को डिजाइन किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को वास्तविक मंदिर का अनुभव प्राप्त हो.
इस प्रकार बकरी बाजार का यह पंडाल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनेगा, बल्कि शहर में सांस्कृतिक और सामाजिक उत्सव का भी महत्वपूर्ण केंद्र रहेगा.
Leave a Comment