Ranchi : रांची के डिपाटोली कैंट स्थित कैंप परिसर में 24 सितंबर को 212वां SPARSH आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री व रांची सांसद संजय सेठ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वहीं विभाग के प्रमुख रक्षा लेखा महानियंत्रक आर. के. अरोड़ा भी उपस्थित रहेंगे. भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS), पटना के रक्षा लेखा नियंत्रक हिमांशु शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.
SPARSH आउटरीच कार्यक्रम में झारखंड से 500 से 600 पेंशनरों के आने की संभावना है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पेंशन से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निवारण करना है. इस कार्यक्रम में दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले डिफेंस पेंशनरों की डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र और डिजिटल संचालन से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
कार्यक्रम स्थल पर पेंशनरों की सुविधा के लिए चिकित्सीय जांच स्टॉल, ECHS शिकायत निवारण काउंटर और AWPO भर्ती सहायता स्टॉल भी लगाए जाएंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 111 एरिया और 23 इंफैंट्री डिवीजन के सहयोग से किया जा रहा है.
रक्षा लेखा नियंत्रक ने पेंशनरों और उनके परिजनों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सकें, साथ ही वे विभागीय सेवाओं का लाभ उठा सकें. जमशेदपुर और गुमला के पेंशनरों के लिए विशेष रूप से बस की व्यवस्था की गई है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment