Dhanbad : धनबाद पुलिस ने एक बड़े अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी की 16 बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
कपिल चौधरी बताया कि यह गिरोह लंबे समय से धनबाद और बोकारो जिले में सक्रिय था और कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
बाइक चोर ने पूछताछ पर गिरोह का किया भंडाफोड़
जानकारी के अनुसार, बरोरा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि वह बाइक चोरी की है और वह उसे बेचने की फिराक में था.
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी. उसने बताया कि गिरोह के सदस्य पहले बाइक चोरी करते हैं और फिर उसे दूसरे जिलों में बेच देते हैं.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की और तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान चोरी की 16 बाइकें भी बरामद की गईं. पुलिस की इस सफलता से बाइक चोरी की वारदातों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है.
Leave a Comment