Search

धनबाद: महिला एवं बाल विकास सचिव ने वृद्धाश्रम व चाइल्ड लाइन का किया निरीक्षण

Dhanbad : महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार शनिवार को धनबाद पहुंचे. सचिव ने सबसे पहले वन स्टॉप सेंटर व चाइल्ड लाइन का दौरा किया. वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और कर्मियों को सेवा की गुणवत्ता और बेहतर करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने दिव्यांगों के लिए संचालित पहला कदम विद्यालय का निरीक्षण किया. वहां शिक्षकों व बच्चों से मुलाकात कर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ बच्चों को समय पर दिलाएं.

विद्यालय के बच्चों ने सचिव को राखी बांधी. इसके बाद सचिव सबलपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे. यहां उन्हें जानकारी मिली कि कई वृद्धजनों का आधार कार्ड नहीं बना है. उन्होंने तत्काल कैंप लगाकर सभी का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया. ताकि उन्हें समय पर पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. इसके बाद उन्होंने बालिका गृह और हॉफवे गृह का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों को सुविधाओं में सुधार का निर्देश दिया. इस मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, विशंभर कुमार पोद्दार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संचित भगत, विमला कुमारी, आनंद कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp