Search

धनबादः विधायक राज सिन्हा के सचेतक बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Dhanbad : विधायक राज सिन्हा को झारखंड विधानसभा में विपक्षी दल भाजपा का सचेतक बनाए जाने पर शनिवार को धनबाद में उत्सव जैसा माहौल देखा गया. जगजीवन नगर स्थित विधायक के आवासीय कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने खूब जश्न मनाया. आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के इस फैसले से धनबाद जिले की प्रतिष्ठा बढ़ी है. राज सिन्हा जिले के विकास में लगातार सक्रिय रहे हैं. उनके सचेतक बनने से धनबाद की आवाज विधानसभा में और मजबूती से गूंजेगी.

विधायक राज सिन्हा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का विषय है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह इस विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp