Dhanbad : धनबाद समाहरणालय में मंगलवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. डीसी आदित्य रंजन ने अध्यक्षता की. यह आयोजन केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) के तहत किया गया. डीसी ने पदाधिकारियों व कर्मियों को जनजातीय समुदाय को योजनाओं का लाभ दिलाने की शपथ दिलाई. जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद ने अभियान की जानकारी दी. बताया कि झारखंड के 22 जिलों के 7100 गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है.
प्रथम चरण में धनबाद जिले के 9 प्रखंडों के 196 गांव चयनित किए गए हैं. इन गांवों में पांच वर्षों तक 17 मंत्रालयों की 25 से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आंगनबाड़ी केंद्र व छात्रावास निर्माण, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर तथा वन अधिकार पट्टा से जुड़े लाभ शामिल हैं.
डीसी ने समिति को योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन व सतत मॉनिटरिंग का निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड स्तर पर ग्राम सभाएं कर आवश्यकताओं का आकलन करें. सभी संबंधित विभाग प्रस्ताव तैयार कर राज्य मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment