Search

धनबाद : डीएवी स्कूल सिंदरी में ‘अंग्रेजी का जादू’ पर कार्यशाला

Sindri : सिंदरी (Sindri) डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में मंगलवार 24 मई को ‘अंग्रेजी का जादू’ विषय (The Magic of English) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल, बोकारो के निदेशक आमिर हुसैन ने अंग्रेजी भाषा के महत्व और व्यावसायिक जगत में अंग्रेजी को मनोरंजक बनाते हुए अध्ययन के तरीके, प्रभावशाली ढंग से प्रयोग आदि पर प्रकाश डाला. उन्होंने समझाया कि प्राथमिक स्तर पर छात्र कैसे अंग्रेजी भाषा का प्रयोग अपने दैनिक व्यवहार में करें. उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर शिक्षकों को नई तकनीक का प्रयोग करते हुए बच्चों में आत्मविश्वास जगाने और उन्हें स्वावलंबी बनाने के उपाय बताये. इस अवसर पर प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो कौशल निर्माण में अति सहायक होगी. उन्होंने निदेशक श्री हुसैन को धन्यवाद दिया. कार्यशाला में अंग्रेजी विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-getting-injured-due-to-attacks-of-yamraj-administration-became-unaware/">धनबाद

: `यमराज` के हमलों से घायल हो रहे लोग, प्रशासन बना अनजान [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp