माता पिता की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रमोद कुमार झा
प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि जब स्कूल परिवार और सामुदायिक समूह सीखने में सहायता के लिए एक साथ काम करते हैं तो बच्चे स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. स्कूल को अधिक पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सफलता के लिए माता पिता की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि माता पिता और शिक्षक छात्रों के सीखने के स्तर को बढ़ाने और स्कूलों के सुचारू कामकाज के लिए सहायक हो सकते हैं. व्यवहार में शिक्षक और माता-पिता एक प्रतिकूल संबंध में लगे होते हैं, जहां प्रत्येक पक्ष दूसरे पर अविश्वास करता है. कई माता-पिता शिक्षकों को गैर प्रदर्शनकारी और अपने छात्रों के प्रति गंभीर नहीं होने की बात करते हैं. शिक्षक माता-पिता को घर पर स्कूल स्तर की शिक्षा को समेकित करने में विफल रहने के लिए जिम्मेदार मानते हैं.अभिभावक को सहयोग करना चाहिए : मुखिया
एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के मुखिया अजय कुमार राम ने कहा कि छात्रों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अभिभावक को शिक्षकों का सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक 3 माह में अभिभावक के साथ स्कूल परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया जाना अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूल की विभिन्न गतिविधियां में उत्साह पूर्वक कार्य करते हैं. मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने किया.इनलोगों की रही उपस्थिति
कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक विदन मंडल, प्रमोद राव, कुमारी सोना दास, दिलीप कुमार पासवान, जमुना बाउरी, राजेश बाउरी, मारु ति बाउरी, चंदना बाउरी, हेमलाल बाउरी, अनीता बाउरी, आशा देवी, चंपा देवी, दीपिका बाउरी, चिंता देवी, सरस्वती बाउरी, संगीता बाउरी, गीता बॉडी, चांदनी, प्रवीण, कुसुम बाउरी, टिंकू बाउरी, निर्मल बाउरी, दीपक प्रसाद, रंगीला बाउरी, गुड़िया देवी, बबीता देवी, सोनाली बाउरी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-farmers-of-balliapur-have-not-lost-hope-are-still-engaged/">धनबाद:बलियापुर के किसानों की नहीं टूटी आस, अब भी लगा रहे हैं बिचड़े [wpse_comments_template]

Leave a Comment