Search

धनबाद : आप हमें बिजली दो-जीएम पर नेता से व्यापारी तक टूट पड़े

Dhanbad : जिले में बिजली समस्या से नाराज लोग 13 अप्रैल, बुधवार को बिजली विभाग के महाप्रबंधक [जीएम ] पर टूट पड़े. नेता से व्यापारी तक जीएम के पास पहुंचें. सभी का एक स्वर में कहना था-कुछ भी कीजिए पर बिजली तो चाहिए.

 खामियाजा भुगतना पड़ेगा : MLA

विधायक राज सिन्हा ने जीएम को समस्याओं से अवगत कराया. चेतावनी भी दी कि जल्द से जल्द लोगों को बिजली कट की समस्या से छुटकारा नहीं दिलाया गया तो विभाग को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मुलाकात के बाद मीडिया से राज सिन्हा ने कहा कि उन्हें जीएम ने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर लोगों की समस्याएं दूर हो जाएगी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/bussiness-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" />        नुकसान हो रहा : सुरोलिया 

बैंक मोड़ चैंबर, मोटर डीलर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल भी बिजली GM अजित कुमार से मिला. बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सिरोलिया ने कहा कि व्यवसायियों को नुकसान हो रहा है. कारखाने ठप हो रहे हैं. आम जनता परेशान है. इस भयंकर गर्मी में लोग सो भी नहीं पा रहे हैं. जीएम अजीत कुमार ने कहा कि डीवीसी के कुछ प्लांट में कुछ दिक्कत थी. इसे ठीक कर लिया गया है. प्रयास रहेगा कि धनबाद के लोगों को निर्बाध बिजली मिले.

सुधार नहीं हुआ तो भूख हड़ताल 

चेंबर के लोगों ने कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो चेंबर भूख हड़ताल करेगा. प्रतिनिधि मंडल में बैंक मोड़ चैंबर अध्यक्ष प्रभात सरोलिया, पुराना बाज़ार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान, बैंक मोड़ चेंबर के सचिव प्रमोद गोयल, बैंक मोड़ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा, सुदर्शन जोशी, लोकेश अग्रवाल, संदीप मुखर्जी, संजय लोधा, अमरजीत सिंह, प्रेम गंगसरिया, उदय ठाकुर आदि थे. यह भी पढ़ें : गैंग">https://lagatar.in/ranchi-20-20-punishment-for-gang-rape-convicts-pocso-special-court-gave-its-verdict/">गैंग

रेप के दोषियों को 20-20 की सजा, पोक्सो स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp