Dhanbad : धनबाद पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार देर रात बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा. यह जानकारी सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने शनिवार को जोरापोखर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देशानुसार जिले भर में 'क्राइम प्रिवेंशन ड्राइव' के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भुगतगढिया चौक के पास एक युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में पल्सर बाइक से आया घूम रहा है. इस सूचना पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी के नेतृत्व तुरंत छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर उक्त युवक राजा कुमार को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल व पल्सर मोटरसाइकिल (संख्या JH10CZ-2849) बरामद किया. गिरफ्तार राजा कुमार होरलाडीह 7 नंबर का रहनेवाला है.
एसडीपीओ ने कहा कि राजा कुमार किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था. पूछताछ में यह बात सामने आई कि उसका आपराधिक इतिहास रहा है. वह झरिया थाना क्षेत्र के एक गंभीर कांड में वांछित है. राजा कुमार के खिलाफ बोर्रागढ़ ओपी में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment