Ranchi : रांची स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में आज कोल इंडिया लिमिटेड का 51वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा और निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी ने शहीद स्मारक पर फूल अर्पित कर कोल कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर की.
इसके बाद श्री मिश्रा ने कोल इंडिया का ध्वज और श्री तिवारी ने सीसीएल का ध्वज फहराया. इस मौके पर सीसीएल के सभी क्षेत्रों के झंडे भी फहराए गए. ध्वजारोहण के बाद कोल इंडिया का गीत गाया गया और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर उत्सव का माहौल बनाया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवन कुमार मिश्रा ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया देश की ऊर्जा सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभा रहा है. देश की लगभग 80 प्रतिशत ऊर्जा में कोयले का योगदान है और कोल इंडिया इसका मुख्य आधार है.
निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी ने कहा कि कोल इंडिया ने पिछले 51 वर्षों में नई तकनीकों और आधुनिक मशीनों को अपनाकर लगातार प्रगति की है. उन्होंने कहा कि विकास एक कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है.
कार्यक्रम में शहीद कोल कर्मियों को याद किया गया और उनके योगदान को नमन किया गया. इस अवसर पर कई अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे.



Leave a Comment