Giridih : सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देवजी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख समाज ने शनिवार को तीसरे दिन भी प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी पंजाबी मोहल्ला गुरुद्वारा से निकलकर मकतपुर चौक, जिला परिषद, ट्रेंड्स मॉल, बरगंडा चौक होते हुए सरदार गुरदीप सिंह बग्गा के आवास पर पहुंचकर समाप्त हुई. ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के जयकारों, गुरवाणी व कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया.
सरदार गुरदीप सिंह बग्गा के आवास के समीप महिला संगत ने कीर्तन प्रस्तुत किया. संगत के लोग रास्ते भर ‘वाहेगुरु’ का जाप करते चल रहे थे. प्रभातफेरी के समापन के बाद स्टेशन रोड गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ने अरदास की. इस मौके पर गुरदीप सिंह बग्गा परिवार की ओर से नाश्ते की व्यवस्था की गई थी. प्रभातफेरी में सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, नरेंद्र सिंह शम्मी, मंजीत सिंह सलूजा, हरमिंदर सिंह बग्गा, वजिंदर सिंह बग्गा, नरेंद सिंह बग्गा, जगजीत सिंह बग्गा, अंकित सिंह, जसविंदर कौर कालरा, परमजीत सिंह कालू, राजू चावला, सुधीर आनंद, सुखदीप कौर, सोनम कौर, अमरजीत कौर, सिमरन कौर, गुरविंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment