Gomoh : धनबाद जिला के हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैता गांव के आदिवासी टोला में रविवार दोपहर लगभग 3:00 बजे एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक युवक बगल के खेसमी गांव के निवासी राजू महतो का 25 वर्षीय पुत्र गिरीश महतो है. वह अपनी ब्लू रंग की बाइक संख्या जेएच 10 सी/ 2803 से चैती गांव की ओर जा रहा था. मांझी टोला के पास विपरीत दिशा से डस्ट गिरा कर लौट रहा एक हाईवा संख्या जेएच 10 एके/ 4143 की चपेट में बाइक सवार आ गया. हाइवा का पिछली चक्का गिरीश महतो पर चढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की गली सकरी है. बड़े वाहनों का आवागमन काफी कष्टदायक है. विरोध करने के बावजूद भी बड़े वाहनों का आवागमन जारी है. घटना की खबर मिलते ही हरिहरपुर थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों से बचाते हुए हाइवा को अन्य चालक की सहायता से थाना ले गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही बडी संख्या परिजनों के साथ गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने विरोध करते हुये कहा कि पुलिस-प्रशासन हाइवा और उसके चालक व मालिक को बचाने के लिए घटनास्थल से तुरंत हाइवा को थाना ले गई. हाइवा मालिक और उसके चालक को पुलिस घटनास्थल पर बुलाये तभी शव को उठाने देंगे.
पुलिस हाइवा मालिक व चालक का नाम बताने से बचती रही. ग्रामीणों का आरोप है कि हाइवा को खलासी चला रहा था. हरिहरपुर थाना पुलिस ग्रामीणों को समझने में जुटी है. खबर लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा था और ग्रामीण सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, राजद सत्ता से बाहर, भाजपा अंदर