Dhanbad : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र की माड़ी गोदाम बस्ती में एक युवक रवि (20 वर्ष) ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार, रवि नशे का आदी था. गुरुवार की रात उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली.घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजन व बस्ती के कुछ लोग बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच केंदुआडीह थाना पुलिस को मामले की गुप्त सूचना मिली. थाना प्रभारी राहुल सिंह दल-बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया. केंदुआडीह थाना के एसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment