Dhanbad : धनबाद के विनोद बिहारी चौक के समीप स्थित CMC अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल युवक भरत पंडित की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण भरत की मौत पहले ही हो चुकी थी लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बिल बढ़ाने के लिए इलाज जारी रखा. इससे परिजन आक्रोशित हो गए और शव को अस्पताल गेट के समक्ष रखकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.हंगामा की सूचना मिलते ही भूली ओपी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया. घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर और कर्मी मौके से गायब हो गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment