Search

धनबाद के नये डाक अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने पदभार संभाला, कहा- बेहतर सेवा पर रहेगा फोकस

Dhanbad : धनबाद मुख्य डाकघर में नए डाक अधीक्षक के रूप में दीपक कुमार सिन्हा ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मुलाकात की. उन्होंने जिले में संचालित डाक सेवाओं की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आम उपभोक्ताओं को बेहतर, पारदर्शी और त्वरित डाक सेवा उपलब्ध कराना है.


उन्होंने कहा कि डाक वितरण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाया जाएगा ताकि लोगों को उनके पत्र और पार्सल समय पर मिल सकें. सुकन्या समृद्धि, महिला सम्मान बचत पत्र, डाक जीवन बीमा एवं अन्य बचत योजनाओं का लाभ जिले के दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. डिजिटल सेवाओं पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि डाकघर से जुड़ी बैंकिंग, आधार सेवाओं व अन्य डिजिटल सुविधाओं को और अधिक सुलभ व सुचारू बनाया जाएगा ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने सभी विभागीय कर्मचारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया. डाक कर्मियों ने नये डाक अधीक्षक का गर्मजोशी से स्वागत किया. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp